होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे, आज अगर आपको कोई फ़ोन पसंद आ जाये और वो ज्यादा महंगा हो ! तो आप उसे किस्तों पर आसानी से खरीद सकते है !
इसके लिए बस आपके पास होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड होना चाहिए ! तो आइये जाने कैसे अप्लाई करे! Home cradit उज्जवल कार्ड लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होगी !
आगे बढ़ने से पहले आपको अपना CIBIL एक बार जरुर देखना होगा, अगर आपका CIBIL 700 या उससे ऊपर है तभी आप कार्ड के लिए आवेदन दें !
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे !
- आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर टैप करना है ! Apply Homecredit Ujjwal Card
- प्रोडक्ट चुने जिसके लिए आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड ले रहे है जैसे की मोबाइल खरीदने के लिए
- अपना नाम और मोबाइल नंबर भरे !
- पिनकोड और इमेल डाले और भाषा चुने
- निचे दिए गए Captcha को Agree करे और फॉर्म को Submit करे !
- अब आपका होमेक्रेडित उज्जवल कार्ड फॉर्म Submit हो गया है !
- अगले 24 से 48 घंटो में आपको Call आ जायेगा Home Credit की तरफ से बताये गए निर्देशों को Follow करने आपको अपना ID और Address Proof देना होगा !
- आपका होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड आपको मिल जायेगा ! उसमे दी गई लिमिट से आप कही भी शौपिंग कर सकते है और क़िस्त में आप इस्तेमाल किये गए पैसे का भुगतान कर सकते है !
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे बनाये ?
आइये जाने की ऑनलाइन के अलावा Home Credit Ujjwal Card कैसे बनाये, आप किसी नजदीकी फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक बिक्रेता के पास जाए,
वहां home cradit के कर्मचारी से मिले आप वहां भी Home Credit Ujjwal Card के लिए आवेदन दे सकते है
- गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करे Urgent मिलेगा 1 लाख तक लोन
- ज़िप राइड लोन क्या होता है Urgent जाने इस लोन के 5 फायदे
उज्जवल कार्ड क्या है
दोस्तों आइये जाने Home cradit उज्जवल कार्ड क्या है Home Credit Ujjwal Card एक तरह का EMI Card है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए कर सकते है,
आप Home Credit Ujjwal EMI Card की मदद से इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, टू व्हीलर किस्तों के ऊपर आसानी से खरीद सकते है और उसका भुगतान आसान किस्तों में कर सकते है !
कार्ड के फायदे क्या है
- फ़ोन का क़िस्त आपको बिना ब्याज का मिल जाता है
- ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते है इस कार्ड से
- बार बार डाक्यूमेंट्स नहीं देना है लोन के लिए
- क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है,
- समय पर भुगतान करने पर लिमिट और CIBIL दोनों बढ़ता है
- 30,000 से ज्यादा पार्टनर शॉप में खरीदारी कर सकते है
- समय पर भुगतान करने से आपको पर्सनल लोन का भी ऑफर मिल जाता है
- लोन का समय से पहले भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
- एक लाख का Life Insurance साथ में मिलता है
- पचास हज़ार का दुर्घटना बिमा साथ में मिलता है
- कभी अचानक से अगर आप Emi कुछ दिन नहीं दे सकते है !
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड शुल्क क्या है ?
अगर आप उज्जवल कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आपको बता दूँ की Home Credit Ujjwal Card के लिए आपको एक बार जोइनिंग फी देना होगा, जो की है 549 रुपये होगा,
इसके ऊपर आपको GST शुल्क भी अतिरिक्त देना पड़ सकता है
Home Credit उज्जवल कार्ड के लिए Eligibility क्या चाहिए
आपका CIBIL अगर ठीक है तो आपकी उम्र कम से कम 21 या उससे ऊपर होनी चाहिए ! साथ में आप एक भारतीय होने चाहिए,
अगर आपके पास आय का श्रोत है तो आप Home Credit Ujjwal Card के लिए अप्लाई कर सकते है !
डॉक्यूमेंट क्या चाहिए
- ID Proof
- Address Proof
- Bank Statement
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये
आपको शुरू में Home Credit Ujjwal Card में लिमिट 50,000 या उससे कम की मिलती है, अगर आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड का इस्तेमाल करते है और समय पर भुगतान करते है तो,
आपकी Home Credit Ujjwal Card की लिमिट धीरे धीरे बढ़ जाती है, साथ में आपको पर्सनल लोन का भी ऑफर मिलता है