5000 का लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले, दोस्तों वैसे तो लोन लेने के बहुत से तरीके है ! लेकिन वो सबही तरीके तभी काम करते है जब आपके पास इनकम प्रूफ हो !
5000 का लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले !
आज बहुत साड़ी NBFC Loan देने वाली संस्था है जो Digitally Shorts Term Loan देती है जो एक Unsecured Loan होता है, आपको Application Install करना है और KYC करना है लोन कुछ ही मिनटों में आपको आसानी से मिल जायेगा !आप तुरंत 5000 का लोन बिना इनकम प्रूफ लेने के लिए Kreditbee Loan Application का इस्तेमाल कर सकते है !
Kreditbee App से लोन कैसे ले !
- Kreditbee App को Playstore से Install करे
- अपने Social या Mobile Number से Register करे
- KYC करने के लिए जानकारी भरे जैसे Personal और Professional (Job Info)
- Documents Upload करे ( PAN, Aadhar और Selfie )
- अब Eligible लोन राशी Screen पर दिखाई देगी
- लोन राशी में टैप करके भुगतान का समय चुने
- लोन Receive करने के लिए Account जोड़े
- Mobile Otp के जरिये Confirm करे Loan Agreement
- Face और आधार Otp के जरिये Confirm करे Loan
- अब आपका Loan Apply हो चूका है कुछ मिनट इन्तेजार करे Loan आपके खाते में आ जायेगा !
लोन का Repayment कैसे करे
आप अपने Kreditbee Loan का भुगतान Kreditbee App के जरिये कर सकते है, इसके लिए आप Internet Banking, Bank Transfer, Debit Card, Online Wallet और Upi का इस्तेमाल कर सकते है,
Bank Transfer के अलावा किसी और तरीके से Kreditbee Loan के भुगतान पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.
लोन के लिए Eligibility क्या है
- अगर आप भारतीय है तो Loan ले सकते है
- Cibil Negative में नहीं होना चाहिए
- उम्र 21 या 55 तक होनी चाहिए
- Smartphone और Internet Connectivity होनी चाहिए
- Saving Account होनी चाहिए
Kreditbee Loan का ब्याज कितना लगता है
अगर आप Kreditbee से Personal Loan ले रहे है तो आपको अपने लोन पर लगभग 11% से 32% तक ब्याज देना होगा, ये ब्याज आपके Credit History को देखते हुए कम और ज्यादा हो सकता है
अगर आप बैंक जाते है और 5000 का लोन के लिए आवेदन देते है तो ये अपने आप में बहुत शर्मिंदा होने वाली बात है लेकिन पैसे की जरुरत तो है, जो किसी भी शर्मिंदगी से नहीं जाएगी