Rufilo app से लोन कैसे लें Rufilo app क्या है? 

Rufilo app से लोन कैसे लें Rufilo app से  लिए गए लोन राशि पर कितना ब्याज लेता है ! इस App  से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ! वह इस loan राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय देता है ! और जयादा जानकारी के लिये आप हमारे LINKDIN  और INSTAGRAM  का सोशल मीडिया पेज को follow कर सकते है !

Rufilo app क्या है? 

Rufilo Loan app (रुफिलो लोन एप) भारत का सबसे तेज और डिजिटल क्रेडिट लाइन पर आधारित पर्सनल लोन ऐप है ! जो की वेतनभोगी और छोटे बिजनेस करने वालो को लोन देता है यह RBI(आरबीआई) और NBFS ( एनबीएफसी) रजिस्टर्ड लोन एप है ! रूफिलो लोन एप 100% पेपरलेस और डिजिटल KYC(केवाईसी) प्रक्रिया के साथ सबसे तेज़ लोन  प्रदान करता है ! 

अब तक के google play store पर 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड्स है !और rufillo loan app 26 जून 2020 को लॉन्च हुआ था यह app आज तक काफी लोगो को लोन दे चूका है !

Rufilo app
image cr:Rufilo app

 

रुफिलो  Loan App कितना लोन देता है? 

रुफिलो  Loan app कम से कम ₹5000 और अधिकतम ₹100000 तक का लोन प्रदान करता है ! यह एक छोटे बिजनेस के लिए लोन देता है ! 

Rufilo Loan app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है? 

रूफिलो ऐप 100% डिजिटल लोन ऐप है और इसलिए, आपको इस ऐप से लोन लेने पर physically दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! 

  • पैन कार्ड (Pan card) 
  • आधार कार्ड 
  • रुफिलो  Loan  से जल्दी से जल्दी लोन लेने के लिए आपकी एक सेल्फी जरूरी है ! 

Rufilo Loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? 

रुफिलो Loan app कम से कम 14% और अधिकतम 28% तक का ब्याज वसूल करता है ! यह ब्याज दर आपके लोन राशि पर निर्भर करती है कि आप कितनी राशि का लोन लेते हो ! और कितने समय के लिए लेते हो उस हिसाब से यह रूपी लोगों ने आपसे ब्याज वसूल करता है ! 

Rufilo Loan app लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है? 

Rufilo Loan app न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 24 महीने का समय आपको लोन राशि वापस चुकाने का समय देता है ! इस समय के अंदर आप लोन वापस जमा करवा सकते हो ! 

रुफिलो app से लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? 

  • आपकी न्यूनतम आयु – 21 वर्ष होनी चाहिए 
  • वेतनभोगियों के लिए न्यूनतम आय ₹12,000 और छोटे व्यवसाय/विक्रेताओं के लिए ₹15,000 यह पूरी जानकारी लेने के बाद ही रुफिलो  Loan app आपको लोन प्रदान करता है ! 

रुफिलो Loan app से लोन कोन – कोन ले सकता है? 

  • दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू रुफिलो app किराना दुकान, जनरल स्टोर, किराना स्टोर, प्रोविजन स्टोर के लिए बहुत जल्दी लोन देता है ! 
  • मोबाइल रिचार्ज और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों के लिए तत्काल लोन प्रदान करता है ! 
  • रुफिलो  Loan app क्कैश बेकरी, और जूस की दुकान वाले यहा से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है ! 
  • इंस्टेंट लोन स्ट्रीट वेंडर, फल और सब्जी की दुकानें 
  • छोटे बिजनेस वाले आभूषण की दुकान, सोना बेचने वालो के लिए भी फास्ट लोन की सुविधा उपलब्ध है ! 
  • पर्सनल ऑनलाइन क्रेडिट मेडिकल स्टोर, स्थानीय फार्मेसी के लिए। 
  • ओर रुफिलो लोन एप गारमेंट्स और दर्जी की दुकान के लिए पर्सनल लोन देता है ! 
Rufilo app

रुफिलो Loan app से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

रुफिलो एप से लोन लेने के लिए इन स्टेपो को फोलो करे – 

  • सबसे पहले आपको google playstore से  Rufilo Loan app (रुफिलो) को downlod कर लेना है ! 
  • बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है ! 
  • आपके फोन में जो OTP आये हे उसे रुफिलो एप में डालकर लॉग इन कर लेना है ! 
  • उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है – पूरा नाम, जन्म दिनाक, आपका पूरा पता जहा आप अभी रहते है ! 
  • अब KYC(केवाईसी) दस्तावेज अपलोड कर देने है – आधार कार्ड, पेन कार्ड 
  • यह प्रोसेस करने के बाद आपको Rufilo app में आपको जितना लोन चाहिये उसे चुन लेना है !और अपनी पर्सनल लोन योग्यता  की जांच कर लेनी है ! 
  • यह प्रोसेस करने के बाद आपका लोन आवेदन रिव्यू में जाता है और आपके दस्तावेजो की जाँच की जाती है ! 
  • अब सत्यापन होने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचित कर दिया जाता है ! की आपका लोन अप्रूव हो गया है ! 
  • इसके बाद 2 से 3 मिनट में आपकी लोन राशि को सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है ! 

Rufilo loan app download

जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *